Name:
Location: Mumbai, Maharashtra, India

Sinjhini - the sound of an anklet, feeble, melodious but yet distinct.. distinct because its her own identity, her own voice, although immaterial and banal... yet its hers

Wednesday, November 23, 2005

Chalo ek baar phir se,,,,

चलो एक बार फिर से, अजनबी बन जायें हम दोनों -२

ना मैं तुमसे कोइ उम्मीद रखूँ दिलनवाज़ी की
ना तुम मेरी तरफ़ देखो गलत अन्दाज़ नज़रों से
ना मेरे दिल कि धद्कन लद्खदाये मेरि बातोन मेइन
ना ज़ाहिर हो तुम्हारी कश्म-कश का राज़ नज़रों से
चलो एक बार फिर से..

तुम्हें भी कोइ उलझन रोक्ती है पेश्कद्मी से
मुझे भी लोग केह्ते है, की ये जलवे पराये हैं
मेरे हमराह भी रुस्वाइयाँ हैं मेरे माझी की -२
तुम्हारे साथ भी गुज़री हुइ रातों के साए हैं
चलो एक बार फिर से..

टार्रुफ़ रोग हो जाये तो उस्को भूल्ना बेह्तर
टाल्लुक बोझ बन जाये तो उस्को तोद्ना अच्च्ह
ओह अफ़्सान जिसे अन्जाम तक लान न हो मुम्किन -२
ऊसे एक खूब्सूरत मोद देकर च्होद्न अच्च्ह
छलो एक बार फिर से..

0 Comments:

Post a Comment

<< Home